Apart from tweaking the opening combination, Kohli also made four changes, that left many surprised. India Sachin Tendulkar was also surprised by Kohli's decision to open. The former Mumbai Indians' captain said that Kohli looked positive against Jason Holder but he was foxed by the bounce that the Barbadian extracts. The RCB captain was dismissed on 6 off seven deliveries. Finch scored 32 off 30. Courtesy an innings of 56 off 43 from AB de Villiers, RCB went past the 100-run mark and put up a total of 131/7 after 20 overs.
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर काफी ज्यादा सक्रिय हैं. आईपीएल चल रहा है तो हर मैच को लेकर अपनी राय देते हैं. और कब कौन खिलाड़ी किस तरह आउट हुआ, कहाँ कौन सी टीम ने गलती की. सब बातों पर सचिन तेंदुलकर अपनी निजी राय रखते हैं. आरसीबी को सनरायजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों ने बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से टीम मुकाबला हार गयी. ओपनिंग करने आए कोहली भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. अब इस पर सचिन तेंदुलकर ने बड़ी बात कही है.
#IPL2020 #ViratKohli #SachinTendulkar